Batting first, Australia blasted 233-2 from their 20 overs with opener David Warner scoring his maiden T20I hundred and Aaron Finch (64) and Glenn Maxwell (62) making excellent contributions. Maxwell played some eye-catching shots as well during his 28-ball innings that was laced with seven fours and three sixes, One-shot in particular off seamer Kasun Rajitha in the 18th over stood out among the rest. Staying deep in his crease, Maxwell whipped a full-length delivery over the mid-wicket fence with a twirl of the wrists, reminiscent of the ‘helicopter’ shot made famous by India wicketkeeper-batsman MS Dhoni.
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया ने मैच को आसानी से 134 रनों से अपने नाम कर लिया। उनके बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने बेहतरीन खेल दिखी और श्रीलंका को एक बार भी मैच में मौका नहीं दिया। डेविड वॉर्नर ने शतक बनाया वहीं ग्लेन मैक्सवेल और आरोन फिंच के बल्ले से अर्धशतक निकला।ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी इस पारी में उन्होंने हेलीकॉप्टर शॉट भी खेला। कुशल रजिथा के 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने मिड विकेट पर यह शॉट लगाया। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इसकी शुरुआत की थी और समय के साथ कई बल्लेबाजी ने यह शॉट खेलना शुरु कर दिया था।
#AUSvsSL1stT20I #GlennMaxwell #Helicoptershot